मंगलवार को BCCI की चयन समिति ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप की इस टीम में केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपरों की जगह दी है। वैसे तो इन दोनों खिलाड़ियों ने सैकड़ों प्लेयर्स को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। परंतु अभी भी रेस समाप्त नहीं हुई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि, इन दोनों नामों में से वर्ल्ड कप के दौरान अंतिम एकादश के लिए किस पर मुहर लगेगी और आंकड़ों की पड़ताल करने पर किसका पलड़ा भारी दिखता है? आइए इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं-
दरअसल स्टार विकेटकीपर केएल राहुल ने मई महीने के बाद से चोटिल होने के कारण कोई भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा उन पर भरोसा जताना दो धारी तलवार जैसा हो सकता है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास वर्ल्ड कप में प्रवेश करने से पहले केएल राहुल को परखने के लिए अधिकतम 6-7 मैच हैं। जिसमें एशिया कप 2023 में बचे हुए 3-4 मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। यही चीज ईशान किशन पर भी लागू होती है। उन्हें भी नंबर पांच के बल्लेबाज के रूप में कायदे से परखा जाना अभी बाकी है।
नंबर-5 पर किसका दावा मजबूत?
पिछले कुछ समय से कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल का रोल इस वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर नहीं बल्कि नंबर-5 के बल्लेबाज के रूप में है। जहां उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।जनवरी 2020 के बाद से नंबर-5 पर 17 पारियों में, केएल राहुल का औसत 56.53 का है।इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक और एक शतक के साथ 99.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें नंबर पांच पर अपनी जगह फिक्स करने के लिए जद्दोजहद करना होगा।
वहीं दूसरी तरफ नंबर-5 के लिए ईशान की बात करें तो उन्होंने बीते 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में पहली बार नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 81 गेंद पर 82 रन जड़कर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था। जो वनडे में उनका लगातार चौथा अर्धशतक था। परन्तु समस्या यह है कि, केवल एक पारी से मध्य क्रम में उनकी योग्यता का आकलन नहीं किया जा सकता। हालांकि ईशान किशन को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 19 वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक के साथ 776 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.5 का रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।