Homeworld cup 2023World Cup 2023: बदलाव के मूड में PCB, बाबर आजम ने छोड़ी...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: बदलाव के मूड में PCB, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान को मिले दो नए कप्तान

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टूर्नामेंट से बाहर होने के महज 4 दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर आजम के त्यागपत्र के तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाहीन शाह अफरीदी को T20 फार्मेट तथा शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बना दिया है।

पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने 9 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें पायदान पर रहे थे। दो अंको से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने हाल ही में बाबर आजम को टीम के खराब प्रदर्शन पर चर्चा के लिए बुलाया था। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने अपना त्यागपत्र दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी हाल फिलहाल में कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है, जिसके चलते PCB ने वनडे प्रारूप के कप्तान का ऐलान नहीं किया है। जबकि टी-20 और टेस्ट में पाकिस्तान को नया कप्तान मिल गया है।

बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए एक लम्बा-चौड़ा संदेश लिखा है। बाबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,”आज मैं सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा करने का सही समय है।”

बाबर ने आगे यह स्पष्ट किया कि, वह कप्तान की जिम्मेदारियों से भले ही मुक्त हो रहें हैं, परन्तु एक बल्लेबाज के रूप में पाक टीम को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। उन्होंने लिखा कि,“मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं।”

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद का भी बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक शान मसूद ने कहा कि,“मैं क्रिकेट बोर्ड, हितधारकों का बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझमें इस जिम्मेदारी को निभाने की काबिलियत देखी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय