बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय टीम आगामी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका(दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतने वाली) में से किसी एक टीम का सामना करेगी। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पिच में बदलाव करते हुए भारतीय स्पिनरों के मुफीद पिच बनाने के प्रकरण ने तूल पकड़ा। जिसके चलते BCCI और ICC की आलोचना होने लगी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि, BCCI, ICC के नियमों को नजरअंदाज करते हुए अपने मनमाफिक पिच बनवा रहा है। भारत पर लग रहे इन निराधार आरोपों पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं। उन्होंने इन आरोपों का खंडन करते हुए छवि खराब करने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया है।
सुनील गावस्कर का पलटवार
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि,”जो पिच बदलने की बात कर रहे हैं वह सभी मूर्ख हैं। बस रुक जाओ अब, टीम इंडिया पर आरोप लगाना बंद करो। ये चाहे लोगों का अपने ऊपर ध्यान लाने के लिए हो, या किसी लिए भी हो, बहुत सी बातें कही गई हैं। सब बकवास है। पिच वहीं थी, बेशक पिच बदली गई हो,यह दोनों टीमों के लिए टॉस से पहले था। इसे पारी के बीच में नहीं बदला गया था।”
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि,टॉस होने के बाद इसे नहीं बदला गया था। यदि आप एक अच्छी टीम हैं, तो आप उस पिच पर खेलते हैं और आप जीतते हैं। भारत ने ऐसा ही किया है। इसलिए पिचों के बारे में बात करना बंद करें। अभी दूसरा सेमीफाइनल हुआ भी नहीं है और वह पहले से ही अहमदाबाद के बारे में बात कर रहे हैं। वह बात कर रहे हैं कि अहमदाबाद में भी पिच बदली जा रही है।”
बताते चलें कि, पिच में बदलाव के आरोपों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उसने एक बयान जारी कर कहा कि,“पिच रोटेशन में परिवर्तन आम है, और पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।यह बदलाव हमारे मेजबान के साथ आयोजन स्थल क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया है।”