Homeworld cup 2023IND vs NZ Semifinal:विराट शतक से सचिन का महारिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, पोंटिंग...

संबंधित खबरें

IND vs NZ Semifinal:विराट शतक से सचिन का महारिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में वनडे क्रिकेट में उनके महा रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। विराट ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50 वां शतक लगाया है। ऐसा करते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। विराट कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाएं।

जिसके चलते उन्होंने किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जैसे ही 81 वां रन बनाया, तभी वह सचिन तेंदुलकर के द्वारा साल 2003 के वर्ल्ड कप में बनाए गए 663 रनों से आगे निकल गए। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे‌।

इसके अलावा विराट कोहली ने कई अन्य रिकार्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए सर्वाधिक वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए तीन (1996, 2003 और 2011) वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। जबकि विराट( 2011, 2015 और 2019) के बाद चौथा सेमीफाइनल खेल रहे हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन

18426 – सचिन तेंदुलकर
14234 – कुमार संगकारा
13717*-विराट कोहली
13704 – रिकी पोंटिंग

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (W), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय