Homeफीचर्डWorld Cup 2023:विराट सेंचुरी से टूट गए कई रिकॉर्ड्स, रन मशीन कोहली...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:विराट सेंचुरी से टूट गए कई रिकॉर्ड्स, रन मशीन कोहली ने गांगुली और तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। टीम इंडिया ने गुरुवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर इस वनडे वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाया है। इस मैच में बांग्लादेश के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए 256 रनों के जवाब में विराट कोहली ने जबरदस्त सेंचुरी लगाई। विराट ने 97 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का यह वनडे प्रारूप में 48 वां शतक था। जबकि ओवरऑल यह उनकी 78वीं सेंचुरी थी। अपने इस शतक के साथ विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ दो या इससे अधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। वह इन दोनों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वर्ल्डकप में केन्या के खिलाफ दो शतक जड़ा था।उसी दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो-दो शतक लगा चुके हैं। विराट भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप के चौथे पायदान पर आ गए हैं। विराट और शिखर धवन ने वर्ल्ड कप में अभी तक तीन शतक लगाए हैं। इस मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप में 7 शतक जड़ा है,जबकि सचिन तेंदुलकर ने 6 शतक तथा सौरव गांगुली ने 4 शतक लगाए हैं।

विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने 500 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। विराट ने इस स्टेडियम में कुल 551 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है।

ICC टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन (व्हाइट बॉल क्रिकेट):-

विराट कोहली – 1500*
रोहित शर्मा – 1466*
क्रिस गेल- 1350
जैक्स कैलिस – 1301
शाकिब अल हसन – 1251*

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर – 2278
रिकी पोंटिंग – 1743
कुमार संगकारा – 1532
विराट कोहली – 1289*
रोहित शर्मा – 1243*

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

सचिन तेंदुलकर- 76 (782 पारी)
विराट कोहली- 65* (567 पारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय