वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी कमर कस ली है। रविवार दोपहर 2:00 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम अपने पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन के साथ कई बदलाव करेगी। जहां एक तरफ डेंगू का शिकार होने के चलते सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इस मैच में खेलना संदिग्ध है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शातिर योजना बनाकर उतरने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मैच में भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह मेन पेसर की भूमिका निभाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या के रूप में भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजी का एक और विकल्प मौजूद रहेगा।
आपको बता दें,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में आर अश्विन ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए काफी किफायती गेंदबाजी की थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आफ स्पिन के सामने जूझते हुए देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसलिए उनका टीम में रहना लगभग तय है।
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है। गुरुवार को उनके डेंगू का रिजल्ट पॉजिटिव आया था। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन द्वारा पारी की शुरुआत किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।