इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन चल रहा हो और उसमें खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक देखने को न मिले तो दर्शकों का मजा थोड़ा सा किरकिरा नजर आता है। शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नीदरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज पॉल वैन मीकेरेन आपस में नोक-झोक करते हुए नजर आए। दरअसल इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान तथा सऊद शकील ने 68-68 रनों की उपयोगी पारियां खेली। जिसके दम पर पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। नीदरलैंड की टीम ने 41 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 205 रन बनाए। परन्तु नीदरलैंड की पारी के 39 वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पॉल वैन मीकेरेन को एक तीखा बाउंसर मारा। जिससे वह बाल-बाल बचे। परन्तु इसी ओवर की पांचवी गेंद पर नीदरलैंड के बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी करते हुए रऊफ को चौका जड़ दिया। इसके बाद हारिस रऊफ तिलमिला उठे और वह पॉल वैन मीकेरेन के बेहद करीब जाकर उन्हें कुछ कहने लगे। इसके बाद दोनों क्रिकेटरों में कुछ देर तक नोकझोंक चली। हालांकि अंत में जीत, हारिस रऊफ की ही हुई।हारिस रऊफ ने पॉल वैन मीकेरेन को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बताते चलें कि,इस मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ी पॉल वैन मीकेरेन जहां 12 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते वक्त 6 ओवरों में 40 रन देकर एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक थे।
वहीं दूसरी तरफ हारिस रऊफ की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया। हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी करते वक्त अपने 9 ओवरों में नीदरलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बदौलत पाकिस्तान में इस मुकाबले में 81 रनों से जीत दर्ज की।