IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है। रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। हर बार की तरह इस बार भी IPL का खिताब जीतने वाली टीम मालामाल होने वाली है। इस सीजन हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी मे से जिसकी टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल होगी उसे 20 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा उपविजेता रहने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे। फाइनल मुकाबले में GT या CSK में से जिस टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। उसे इनाम स्वरूप 13 करोड़ दिए जाएंगे। इसके अलावा इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलने जा रही है।
लखनऊ और मुंबई भी होंगे मालामाल
वैसे तो एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई से हार का सामना कर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम बाहर हो चुकी है। परंतु प्लेऑफ में जगह बनाने के कारण वह भी मालामाल होंगे।टूर्नामेंट की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे क्वालीफायर मैच में 62 रनों से हारकर बाहर हुई मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए इनाम स्वरूप मिलेंगे।
टीमों के अलावा इस सीजन सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए मिलेंगे। सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पर्पल कैप धारी गेंदबाज को भी 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए तथा इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी और गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए दिए जाएंगे।
IPL 2023 का प्राइज मनी
विजेता – 20 करोड़ रुपए
उपविजेता – 13 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस – 7 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपर जायंट्स – 6.5 करोड़ रुपए