HomeIPL2023इस खिलाड़ी के नाम रहेगा अगला एक दशक,23 वर्षीय क्रिकेटर को लेकर...

संबंधित खबरें

इस खिलाड़ी के नाम रहेगा अगला एक दशक,23 वर्षीय क्रिकेटर को लेकर पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में महज 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले शुभमन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि अगले एक दशक तक शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने वाले हैं। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि, “यह तभी होता है जब आप किसी खिलाड़ी को देखकर यह सोचते हैं कि वह भविष्य में कुछ खास करने के लिए है। आप उन सभी सीजन को देखिए जो उसने (शुभमन गिल) इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं। आप देखेंगे कि वह कितनी जल्दी T20 बल्लेबाजी के शिखर पर पहुंच गया। ऐसा कुछ ही बल्लेबाज हासिल कर पाते हैं।

भारत को हर जनरेशन में मिलता है ऐसा खिलाड़ी

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि,”शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए ओपनिंग करने जा रहा है। भारतीय टीम को हर जनरेशन में एक ऐसा खिलाड़ी मिलता है जो सबसे अलग होता है। शायद शुभमन गिल अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर बल्लेबाज हैं। शुभमन एक ऐसा खिलाड़ी है, जो भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अगले 10 सालों तक लीड करने वाला है।”

बताते चलें कि,भारतीय टीम को प्रत्येक दशक में सभी फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन करने वाला एक स्टार बल्लेबाज मिलता रहा है। ऐसे बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अब सभी फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल का नाम जोड़ा जा रहा है।

मौजूदा सीजन में बिखेरा जलवा

शुभमन गिल ने IPL के इस सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 16 मुकाबलों में 156.43 की स्ट्राइक रेट और 60.78 की औसत से 851 रन बनाए हैं। जिसके बदौलत वह ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन अपनी टीम के लिए तीन शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 78 चौके और 33 छक्के निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय