HomeIPL2023IPL 2023:हार्दिक ने कितना सीखा यह देखने का सुनहरा मौका, फाइनल को...

संबंधित खबरें

IPL 2023:हार्दिक ने कितना सीखा यह देखने का सुनहरा मौका, फाइनल को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लगातार दूसरे सीजन अपनी टीम गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल तक पहुंचाया है। शुक्रवार को उन्होंने IPL इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार शाम अब उनकी भिड़ंत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। जिसने IPL के इतिहास में 10वीं बार फाइनल का टिकट पक्का किया है। फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी कौशल की जमकर सराहना की है।

सनी ने की हार्दिक की प्रशंसा

सुनील गावस्कर का मानना है कि,हार्दिक को साल 2022 में जब गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई। उसके बाद से वह अधिक गंभीर हो गए हैं। ऐसे में इस सीजन का फाइनल यह प्रदर्शित करने का उचित अवसर होगा कि उन्होंने कितना कप्तानी कौशल हासिल किया है। स्टार स्पोर्ट से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, “वह (हार्दिक) धोनी के लिए अपनी प्रशंसा और स्नेह के बारे में बहुत खुलकर बात कर रहे हैं, उन सभी की तरह जिन्होंने एम एस धोनी के करियर को फालो किया है। जब वे टॉस के लिए बाहर जाते हैं, तो वे काफी दोस्ताना माहौल में मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। लेकिन जब मैच में आते हैं, तो वहां पूरी तरह से अलग माहौल होगा। अबकी बार का फाइनल हार्दिक पांड्या की ओर से यह दिखाने का बहुत अच्छा मौका है कि उन्होंने कितनी जल्दी सीख लिया है।”

बताते चलें कि, बतौर कप्तान IPL 2022 में जब हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी।उस दौरान कई आलोचक पांड्या की कप्तानी कौशल पर संदेह जता रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया और ट्रॉफी भी अपने नाम की। इसके अलावा IPL 2023 में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय