HomeIPL2023क्या IPL 2024 होगा एमएस धोनी का आखिर टूर्नामेंट? कैप्टन कूल ने...

संबंधित खबरें

क्या IPL 2024 होगा एमएस धोनी का आखिर टूर्नामेंट? कैप्टन कूल ने खुद दिया इस सवाल का जवाब

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल चुके भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी अपने फैंस के प्यार और स्नेह के लिए अभी भी IPL खेलते हैं। उन्होने इस सीजन अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया था। IPL 2023 में जब एम एस धोनी अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। तब ऐसा माना जा रहा था कि वह इस सीजन की समाप्ति पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बॉय बोल देंगे। परन्तु माही ने सभी को चौंकाते हुए अपने फैंस से अगला सीजन भी खेलने वादा किया है। लेकिन अब लोगो के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि,क्या IPL 2024 में माही सन्यास ले लेंगे या फिर वह इसके बाद भी खेलना जारी रखेंगे?

एम एस धोनी ने खुद इन सवालों का जवाब दे दिया है। दरअसल एक इवेंट में जब एमएस धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने जवाब दिया कि अभी उन्होने केवल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। एमएस धोनी ने बताया कि,वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के तुरन्त बाद उन्होने सोच लिया था कि,यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच है। उस मैच में एमएस धोनी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए थे।जिसके चलते करोड़ो भारतीय लोगों का दिल टूटा था।

रिटायरमेंट के सवाल पर एमएस धोनी ने एक इवेंट में कहा कि, “मेरे लिए वही आखिरी दिन था, मैंने एक साल बाद रिटायरमेंट लिया लेकिन फैक्ट ये है कि मैंने उसी समय सोच लिया था। हमारी ट्रेनिंग में वो मशीन लगाई जाती है, मैं जब भी वहां जाता था और ट्रेनर को वापस देता था तो वो कहता था कि नहीं तुम अपने पास रखो इसे। उस समय मैं सोचता था कि इन्हें कैसे बताऊं कि मुझे अब इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मैं उस समय अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करना चाहता था।”

बताते चलें कि,माही ने 15 अगस्त 2020 को आधिकारिक रूप से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। एम एस धोनी टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं,जिन्होंने भारत के लिए आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रफियां जीती हैं। एम एस धोनी ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप,साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप तथा साल 2013 में टीम का नेतृत्व करते हुए चैपिंयन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा माही ने सीएसके को 5 बार IPL का खिताब दिलाया है। उनकी टीम IPLकी सबसे सफल टीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय