HomeIPL2023नहीं किया गया रोहित के साथ इंसाफ, पत्नी ने किया MI के...

संबंधित खबरें

नहीं किया गया रोहित के साथ इंसाफ, पत्नी ने किया MI के कोच का पर्दाफाश

बीते महीने मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक को कप्तानी मुहैया कराई । जिस पर दर्शकों की काफी तीखी प्रतिक्रियायें देखने को मिलीं, अपने ही फैंस द्वारा मुंबई इंडियंस को ट्रोल किए जाने पर, अपनी टीम का बचाव करते हुए, कोच मार्क बाउचर ने एक पॉडकास्ट में रोहित को कप्तानी से हटाये जाने के फैसले को सही ठहराते हुए स्पस्टीकरण दिया । बाउचर के इस बयान पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसको को ये तो साफ हो गया है की MI में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

MI कोच ने टीम का निर्णय रोहित के पक्ष में ढालना चाहा

मार्क बाउचर अपने बयान में अपनी ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का बचाव करते हुए नजार आए और साथ ही रोहित शर्मा से छीनी गई कप्तानी को इनके ही पक्ष में ढ़ालने का प्रयास किया। दरअसल, MI प्रशंसको के भड़कने पर बाउचर का कहना था कि यह क्रिकेट निर्णय रोहित शर्मा के पक्ष में लिया गया, इसे इमोशनली लेने की जरूरत नहीं है, टीम को रोहित के बाहुबलों पर पूरा भरोसा है, यह निर्णय तो इसलिए लिया गया ताकि शर्मा के ऊपर से कप्तानी की जिम्मदारियां कम हो सकें और रोहित केवल रन बनाने पर अपना पूरा फोकस करें।

रीतिका सजदेह की प्रतिक्रिया

MI के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या की, पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान बाउचर ने काफी तारीफे करीं, क्योंकि पांड्या ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को बतौर ओपनर चैंपियन बनाया था, MI कोच ने पांड्या की काबीलियतों पर भी काफी प्रकाश डाला। वहीं रितिका सजदेह ने मार्क बाउचर के इंटरव्यू की वीडियो पर अपनी असंतुष्टी व्यक्त की जिसमें सजदेह ने लिखा, “बहुत सारी चीजें इसमें गलत बोली गई हैं ।”

रोहित की पत्नी के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई और रोहित शर्मा के प्रशंसक इस पॉडकास्ट की पोस्ट पर MI टीम मैनेजमेंट को खूब खरी खोटी सुनाने लगे परिणामस्वरूप इस वीडियो को डिलीट करना पड़ना। इन सभी गतिविधियों से ये तो अब बिलकुल साफ हो गया है की रोहित की मर्जी बिना जाने ही उनको कप्तानी से हटाया गया, यही नहीं माना तो ये भी जा रहा है की रोहित हार्दिक की ट्रेड से भी बिलकुल खुश नहीं थे। अब देखना दिलचस्प होगा की इन सब हो हंगामा के बाद कप्तान हार्दिक टीम को कैसे सम्हालते हैं और आईपीएल 2024 में MI टीम का प्रदर्शन उनकी अगुआई में कैसा रहता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय