क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, भारतीय क्रिकेट जगत का एक खिलाड़ी लाख प्रयासों के बावजूद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाकर भी लंबे समय तक टिके रहने में असफल रहे और टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए; हलांकि, अब इन्होंने विदेशी सरजमीं पर खेलने का बड़ा फैंसला ले लिया है।
जी हां हम यहां बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के बारे में इन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लैंड के क्लब ससेक्स की तरफ से आखिरी पांच मुकाबले खेलने का फैसला किया। इन्होंने पिछले सीजन में ससेक्स की तीसरी काउंट्री चैम्पियनशिप में चार मुकाबलों में 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जिसके दम पर ये इस सीजन में भी काउंट्री चैम्पियनशिप की पसंद बन गए।
जयदेव उनादकट ने भारतीय सरजमीं पर IPL के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 92 टेस्ट मैच खेल जिनमें 123.31 के स्ट्राइक रेट व 13.67 के औसत से मात्र 164 रन लिए वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.83 की इकोनॉमी रेट से 91 विकेट लेने का काम किया। वहीं इन्होंने टीम इडिया के लिए 8 वनडे मैचों में गेंदबाजी की जिनमें 25 के औसत से 9 विकेट झटके, वहीं 10 टी20 मुकाबले खेले 31.54 की औसत से 14 विकेट लिए।