इस बार 2024 में इंडियन प्रीमयर लीग यानी IPL के 17वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से होने जा रहा है, इस दौरान टीम इंडिया के सुपर स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और एमएस धोनी के पास एक मामले में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका है क्योंकि प्रीमियर लीग के इस सीजन में वॉर्नर अनउपलब्ध रहेंगे।
रोहित-धोनी वार्नर को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे
अगर यहां IPL में वॉर्नर के रिकॉर्ड पर ध्यान दिया जाए तो इन्होंने RCB फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा 861 रन बनाने का काम किया है, वहीं अगर हम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो ये अब तक RCB के खिलाफ 793 रन बनाने में कामयाब रहे और साथ ही महेंद्र सिंह धोनी 839 रन बनाने में सफल रहे; हालांकि, इस बार इन दोनों खिलाडियों के पास डेविड से आगे निकलने का मौका है।
RCB के खिलाफ केवल इतने और रनों की जरूरत
इस मामले में माही वार्नर से मात्र 22 रन पीछे हैं अगर धोनी इस सीजन में RCB के खिलाफ 23 रन और बना लेते हैं तो ये डेविड को पीछे छोड़ देंगे। वहीं अगर इस दौरान रोहित शर्मा RCB के खिलाफ 69 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो ये भी वॉर्नर से आगे निकल जाएंगे।
IPL की RCB फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज
1- डेविड वॉर्नर-: 861 रन
2- महेंद्र सिंह धोनी-: 839 रन
3- रोहित शर्मा-: 793 रन
4- अंबाती रायडू-: 728 रन
5- सुरेश रैना-: 702 रन
देखें इन दिग्गजों के आईपीएल ऑकड़े
पिछले 16 सीजन के दौरान रोहित शर्मा ने प्रीमियर लीग के 273 मुकाबलों में भाग लिया इस दौरान इन्होने 129.80 के स्ट्राइक रेट व 29.72 के औसत से 6063 रन बनाए। यहां इनका एक मुकाबले का सर्वाधिक रन स्कोर 109 का रहा। अगर यहां माहीं की बात करें तो आईपीएल के दौरान साल 2008 से अब तक 250 मुकाबले खेले जहां 135.92 के स्ट्राइक रेट से 3739 रन बनाए। यहां अगर डेविड वॉर्नर के IPL ऑकड़ो की बात करें तो अब तक ये कुल 176 मुकाबले खेले जिस दौरान इन्होंने 139.92 के स्ट्राइक रेट व 41.54 के औसत से 6397 रन लेने का काम किया।