इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने से पहले इसकी एक फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर यानी RCB के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, खबर इस प्रकार है कि इस फ्रेंचाइजी ने अपने नाम सहित जर्सी में परिवर्तन कर दिया है, यह बदलाव क्या है और क्यों इसे करने की जरूरत महसूस हुई, आइये जानते हैं।
RCB का नया नाम क्या है?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपनी फ्रेंचाइजी में कई बड़े बदलाव किए हैं जिसमें देखने को मिला की RCB ने नई जर्सी भी लांच कर दी है, फाफ डुप्लेसिस वाली टीम में विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को RCB की इस नई जर्सी में देखा जा सकता है और इस फ्रेंचाइजी का नाम रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के स्थान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु कर दिया गया है, यह किस लिए किया गया, आइये जानते हैं।
RCB ने क्यों बदला नाम?
आपको पता ही होगा कि साल 2014 में बैंगलोर का नाम बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया था; हालांकि, अब आकर RCB ने अपने नाम में परिवर्तन किया है क्यों इस फ्रेंचाइजी का नाम भी इसी शहर के नाम पर आधारित है इसलिये इस बदलाव की आवश्यकता पड़ी।
RCB की जर्सी में क्या बदलाव हुआ हैं?
आपको बता दें IPL 2024 से पहले आरसीबी ने नई जर्सी लांच की है, इस जर्सी लांच समारोह के दौरान नॉर्वे संगीतकार एलन वॉकर ने विराट कोहली और टीम के कप्तान फाक डुप्लेसिस को उनके नाम की जर्सी गिफ्ट की जिसमें ये दोनों खिलाड़ी जर्सी पहने हुए हैं और ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपने RCB की जर्सी को पहले देखा होगा कि उसका डिजाइन लाल और काले रंग का हुआ करता था; हालांकि, अब यहां काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है, इस प्रकार अब जर्सी के डिजाइन का रंग लाल-नीला हो गया है।