Homeफीचर्डइस खिलाड़ी ने BCCI का क्या बिगाड़ा ? ICC टूर्नामेंट में आंकड़े...

संबंधित खबरें

इस खिलाड़ी ने BCCI का क्या बिगाड़ा ? ICC टूर्नामेंट में आंकड़े अन्य से बेहतर फिर भी World Cup 2023 की चर्चा से बाहर क्यों ?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस मेगा इवेंट का शुभारंभ 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ हो रहा है। परन्तु चिंता की बात यह है कि आज जब इस टूर्नामेंट को शुरू होने में 2 महीने से भी कम समय बचा है, तब तक टीम इंडिया अपना टीम संयोजन नहीं तलाश पाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने ढेर सारे एक्सपेरिमेंट्स किए थे। परंतु फिर भी उसे नंबर 4 और 5 की गुत्थी सुलझाने में मदद नहीं मिली। मध्यक्रम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इन सबके बीच आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं, जिसने किसी भी प्रकार का गुनाह(खराब प्रदर्शन) नहीं किया है, इसके बाद भी उसके साथ BCCI द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। वनडे क्रिकेट से लेकर ICC टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इसके बावजूद आज वह वर्ल्ड कप 2023 का हिसाब बनाए जाने की चर्चा से बाहर चल रहे हैं।

शिखर धवन के आंकड़े

बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 167 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसके 164 पारियों में शिखर धवन ने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 91.35 का रहा है। शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसा कहा जा रहा था कि एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंप कर वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक मौका दिया जाएगा। परंतु शिखर धवन को अब उससे भी वंचित रखा जा रहा हैं।

ICC वनडे ट्रॉफी में शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, वह ICC टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

ICC टूर्नामेंट में शिखर धवन का प्रदर्शन

मैच – 27
पारी- 27
रन -1312
औसत – 50.46
स्ट्राइक रेट- 97.25
उच्च स्कोर – 137
शतक – 06
अर्धशतक – 04

आजकल क्या कर रहें शिखर?

अपने निजी जिंदगी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक मस्तमौला इंसान है। उन्होंने 2 महीने पूर्व संपन्न हुए IPL 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए 11 मुकाबले में 41.44 की औसत और 142.91 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे। उसी दौरान उन्होंने एक बयान में कहा था कि, वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहते हैं। परंतु अब इस पर विचार नहीं किया जा रहा है। शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, आए दिन उनके नए-नए रील्स सामने आते रहते हैं।

भले ही इस वर्ल्ड कप को लेकर शिखर पर अधिक विचार अभी नहीं किया जा रहा है। परंतु वह इस मेगा इवेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। उनका हाल ही में एक बयान भी सामने आया है। जिसमें वे टीम इंडिया के नंबर-4 की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। शिखर धवन ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि,”मैं विश्व कप 2023 में भारत के लिए नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव के साथ जाऊंगा, क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय