अभी हालिया समय में खेली जा रही पांच मैचो टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के होश उड़ाते हुए एक ऐतिसिक रिकॉर्ड बना दिया जोकि इस टीम को खिलाफ अब तक खेले जा चुके सभी टी20 मुकाबलों में सबसे बड़ा है।
दरअसल, कल शाम 8 बजे से हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज और रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन के दम पर 232 रनों की जोरदार पारी खेली जोकि इस पूरे टी20 फार्मेंट में इस टीम के खिलाफ किसी भी देश ने इतना बड़ा रन स्कोर बनाया है तो वह है टीम इंडिया। आइये अब जानते हैं कि इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के दौरान किस खिलाड़ी का रहा कैसा योगदान?
इस रिकॉर्ड के मुख्य हीरो रहे अभीषेक शर्मा
वैसे तो वर्तमान सयम में खेली जा रही पांच मैचो की टी20 सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन यहां पहले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए जीरो पर ही आउट हो गए तो वहीं दूसरे मुकाबले के दौरान इन्होनें 212.76 के स्ट्राइक रेट से 100 रन का शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जहां इन्होंने 8 छक्के व 7 चौके जड़े।
ऋतुराज गायकवाड का योगदान
अगर हम पहले मुकाबले के दौरान ऋतुराज के प्रदर्शन की बात करें तो यहां ये मात्र 9 गेंदो में 7 रन ही बना पाए, जबकि दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान इन्होंने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली, जहां इन्होंने 47 गेंदो में 77 रन जड़े।
इस रिकॉर्ड में रिंकू सिंह का योगदान
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अगर पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान ये शून्य रन पर ही आउट हो गए, जबकि दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान इन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो में 48 रनो की शानदार नाबाज पारी खेली। इस प्रकार पूरी टीम के ये तीन खिलाड़ी यहां 232 रन बनाने में कामयाब रहे, जबकि पूरी टीम का स्कोर 234 रन का रहा क्योंकि यहां कप्तान गिल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।