वर्तमान समय में टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, अब तक इसके शुरूआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां 13 रनों से पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता तो वहीं दूसरा 100 रनों के बड़े अंतर से भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला अपने नाम किया। अब देखना है इस सीरीज का ताज किस टीम के सिर पर सजाया जाएगा। तो आइये इससे पहले जान लेते हैं कि दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों का परफोर्मेंश कैसा रहा?
कल हरारे में खेले गए इंडिया वर्सेज ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जहां मात्र चार खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा 234 रनों का स्कोर बना दिया, जोकि आज तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई। फिर जवाबी कार्यवाही के दौरान भारतीय गेंदबाजो ने विपक्षी टीम को मात्र 18.4 ओवरों में समेट दिया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी और जिम्बाब्वे की गेंदबाजी
भारतीय टीम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने पहले मैदान पर उतरे फिर गिल 4 गेंदो में मात्र 2 रन ही बना पाए और आउट हो गए; हालांकि, यहां शर्मा ने 47 गेंदो में अर्थात 212.76 के स्ट्राइक रेट से 100 रनो की शानदार सतकीय पारी खेली जिसमें 8 छक्के व 7 ऐतिहासिक छक्के जड़े फिर ऋतुराज गायकवाड 47 गेंदो में 77 व रिंकू सिंह 22 गेंदो में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान ब्लेसिंग मुजराबानी 1 व वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 1-1 विकेट चटकाया।
जिम्बाब्वे टीम की बल्लेबाजी और टीम इंडिया की गेंदबाजी
जवाबी कार्यवाही के दौरान जिम्बाब्वे टीम में वेस्ले मधेवीरे 39 गेंदो में सर्वाधिक 43 रन जड़ने में कामयाब रहे फिर ल्यूक जोंग्वे 26 गेंदो में 33 रन व ब्रायन जॉन बेनेट 9 गेंदो में 3 छक्कों व 1 चौके के सहयोग से 26 रन जड़े और यहां जॉनाथन कैंपबेल ने 10, सिकंदर रजा ने 4, मुजराबानी ने 2 रन बनाए। तो वहीं टीम इंडिया से फील्डिंग करते हुए मुकेश कुमार ने 3.4 ओरवो में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए और यहां आवेश खान ने 3 ओवरों की गेजबाजी में 15 रन देकर 3 विकेट ले लिए। साथ ही रवि बिश्नोई ने 4 ओवर की ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए और यहां रियान पराग एक विकेट लेने में सफल रहे।