Homeफीचर्ड'भारतीय क्रिकेटरों के नाम बड़े, परंतु दर्शन छोटे…',वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से...

संबंधित खबरें

‘भारतीय क्रिकेटरों के नाम बड़े, परंतु दर्शन छोटे…’,वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारेगा भारत, पूर्व क्रिकेटर ने बोला तीखा हमला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 अक्टूबर को होने वाली है। इस महामुकाबले की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया है। जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। वैसे दोनों टीमों के बीच मैदानी जंग होने में अभी भी 2 महीने से अधिक का वक्त है। परंतु दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।

इनके सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद ने एक वेबसाइट से बातचीत में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने भारतीय टीम की कमियों को उजागर करते हुए इस बात का दावा किया है कि, पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मात दे देगा।

आकिब जावेद का बयान

आकिब जावेद ने कहा कि,”मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम संतुलित है और खिलाड़ियों की उम्र का ग्राफ काफी बेहतर है। भारत के पास बड़े नाम के खिलाड़ी है, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। इसलिए उनके लिए मुश्किल होने वाली है।”साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कि,”बाबर आजम की टीम के जीतने की संभावना ज्यादा मजबूत है।पाकिस्तान के पास भारत में टीम इंडिया को हराने का शानदार मौका है। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजी अटैक है।”

बताते चलें कि, साल 1992 से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें प्रत्येक बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। मतलब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान के लिए अजेय रही है। ऐसे में जहां पाकिस्तान इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उतरेगी। जबकि भारत पाकिस्तान पर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय