Homeफीचर्ड'हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं….', इंग्लैंड को धूल चटाने...

संबंधित खबरें

‘हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं….’, इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद राशिद खान ने भरी हुंकार

वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात दे दी है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उसने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिनर राशिद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। इंग्लैंड को हराने के बाद वह काफी आश्वस्त तो नजर आ रहे हैं। उनके भीतर आत्मविश्वास जगा चुका है और उन्होंने आने वाले समय में किसी भी टीम को हराने की बात कही है।

इंडिया टुडे के मुताबिक राशिद खान ने इंग्लैंड अफगानिस्तान मैच के बाद बातचीत में कहा कि,”हमारे लिए यह बड़ी जीत है। इस तरह के प्रदर्शन ने हमें भरोसा दिलाया है कि अब हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।हमारे घर(अफगानिस्तान) में लोग भूकंप की वजह से प्रभावित हुए हैं।3000 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।इस जीत ने हमारे लोगों को खुशी दी है।”

‘राशिद खान ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि,”वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मैंने ड्रेसिंग रूम में सभी से कहा था कि टूर्नामेंट में जो भी हो, हम आखिरी तक लड़ेंगे।हमने अपने लिए छोटा सा लक्ष्य तय किया है।हमारी कोशिश होती है कि हम अपना 100% दें। 3 विकेट लेने के साथ रन बनाना, मेरे लिए खुशी की बात है। मार्क वुड के खिलाफ कवर ड्राइव लगाकर मुझे अच्छा महसूस हुआ।”

बताते चलें कि,इस मुकाबले में अफगानिस्तान के करामाती गेंदबाज राशिद खान ने 9.3 ओवर में एक मेडन के साथ 37 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके चलते 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई। राशिद खान के अलावा इस मुकाबले में मुजीबुर रहमान ने भी तीन विकेट चटकाकर अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में राशिद खान ने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम को भरपूर सहयोग दिया।उन्होंने निचले क्रम में आकर 22 गेंद पर तीन चौके की मदद से 23 रनों की उपयोगी पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय