शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम गेंद और बल्ले दोनों से नदारद नजर आई।इस मैच में जहां पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में उसके गेंदबाज भी धारदार नजर नहीं आए, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 30.3 ओवर में ही सारे रन लुटा दिए। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 63 गेंद पर 86 रन जड़े। पाकिस्तान के शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया सामने आई है। शोएब अख्तर का मानना है कि, भारतीय टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को बच्चों की तरह से पीटा है।
पाकिस्तान टीम के हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दर्शकों से बातचीत करते हुए कहा कि, “रोहित शर्मा वन मैन आर्मी थे, मुझे नहीं पता कि वह पिछले दो सालों से कहां थे? वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके पास बड़े शाट्स हैं,वह एक कंपलीट बल्लेबाज है। नतीजा यह है कि पाकिस्तान की टीम की बेइज्जती हमारे सामने है, इंडिया ने बच्चों की तरह मारा, मैं इसे नहीं देख सका रोहित ने इस मैच में बेरहम बनाकर खेला। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को नीचा दिखाया और अपने पिछले दो वर्षों के खराब प्रदर्शन का बदला ले लिया।”
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि,”जिस तरह से रोहित शर्मा ने पारी खेली उसने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को नीचा दिखा दिया और उन्होंने पिछले दो सालों में ज्यादा रन नहीं बनाने का बदला ले लिया है। रोहित को वापस फॉर्म में देखकर अच्छा लगा, उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करने का सही काम किया। खेल को आखिरी ओवरों में ले जाकर खत्म करने या अंत तक ले जाने की क्या जरूरत है? रोहित ने गेंदबाजों की धुनाई की।”
इसके अलावा शोएब अख्तर ने यह भी माना कि, भारतीय टीम साल 2011 के इतिहास को दोहराने की राह पर है। उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे यकीन होने लगा है कि भारत 2011 वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराने की राह पर है, अगर वह सेमीफाइनल में नहीं उलझे तो सच में वह वर्ल्ड कप जीतने को तैयार हैं। शाबाश भारत! अपने शानदार काम किया है। आपने हमें तबाह किया। आपने हमें हतोत्साहित कर दिया, बर्बाद कर दिया। बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन आज भारत ने पाकिस्तान को चौतरफा हरा दिया।”