प्रीमयर लीग के 17वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से होना है इससे पहले ही RCB फ्रेंचाइजी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है, इसे जानकर कोहली के सभी फैंस में काफी खुशी की लहर देखने को मिली। वैसे आपने देखा ही होगा कि ये फ्रेंचाइजी काफी सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है क्योंकि इस सीजन में WPL में RCB ने पहली बार चैम्पियन ट्राफी जीती है।
RCB बटोर रही सुर्खियां
दरअसल, जब से, वूमेन प्रीमयर लीग के दौरान स्मृति मंधाना की मेजबानी वाली RCB टीम दिल्ली को हराकर चैम्पियन बनी है, तभी से ये फ्रेंचाइजी काफी सुर्खियां बटो रही है, क्योंकि पुरुष और महिला इन दोनों फार्मेटों को मिलाकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का पहला खिताब था। इसकी जीत पर विराट ने मंधाना को वीडियो कॉल के जरिए बधाई भी दी। हालांकि, कोहली का एक बयान काफी बायरल हो रहा है।
कोहली का बड़ा बयान
वहीं अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाले RCB के अनबॉक्स कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने आईसीसी से बातचीत के अवसर पर कहा, कि मैं अपने सपने को हकीकत में बदलना चाहता हूं। दरअसल, मेरा सपना यही है कि पहली बार ट्राफी जीतने का ऐहसासा कैसा होता है मैं ये महसूस करना चाहता हूं; हालांकि, यहां विराट ने यह भी कहा कि इसमें सबसे खास बात ये है कि मैं उस टीम का हिस्सा हूँ, जिसने अभी तक कोई ट्राफी नहीं जीती।