प्रीमियर लीगे के 17 वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर सभी फ्रेंजाइजियों नें अपने-अपने खिलाड़ियों की प्रेक्टिस के लिए कैंप का आयोजन काफी दिनों पहले ही कर दिया और कुल मिलाकर सभी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाजियों के कैंप में शामिल हो चुके हैं, वहीं अगर MI यानि मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो इसका कैंप 12 मार्च से शुरू हो चुका है, लेकिन इसमें टीम की मुख्य रीढ़ कहे जाने वाले खिलाड़ी अभी शामिल नहीं हो पाए हैं।
किस खिलाड़ी के शामिल होने के मिले संकेत और किसका नहीं चल अभी कोई पता
अइये जानते हैं कि किस खिलाड़ी के शामिल होने के संकेत मिल चुका है और किस खिलाड़ी का अभी कोई पता ही नहीं है। दरअसल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी के इस कैंप में हिटमैन रोहित शर्मा 18 मार्च को शामिल हो गए थे लेकिन अभी सूर्याकुमार यादव की कोई जानकारी नही मिल पा रही है कि वह कहां हैं और कैंप में कब शामिल होंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह के बारे में कुछ सनसनी खेज खुलासा हुआ है।
बुमराह के सूत्रों का दावा
दरअसल, अभी हालिया समय में न्यूज18 से बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि 21 मार्च यानी कल तक बुमराह MI के कैंप में शामिल हो जाएंगे क्योकि मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ होना है, इसलिए बुमराह को प्रेक्टिस के लिए काफी समय मिल जाएगा।