Homeफीचर्डविराट कोहली को नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड, तो...

संबंधित खबरें

विराट कोहली को नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड, तो टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में पहनाया मेडल, वीडियो वायरल

वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी है। इसके साथ ही मेजबान भारत ने इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। भारत की इस जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विराट कोहली ने न सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बल्कि उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अच्छी फील्डिंग करने वालों के लिए BCCI ने एक खास पहल शुरू की है। दरअसल भारत के किसी भी मैच के दौरान अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को भारत की फील्डिंग यूनिट मैनेजमेंट की तरफ से एक मेडल दिया जाएगा।

विराट कोहली ने अपने शानदार फील्डिंग के दमपर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में अच्छी फील्डिंग के लिए दिए जाने वाले मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अच्छी फील्डिंग के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। टी दिलीप ने कहा की इस मैच में अय्यर और किशन ने अच्छी फील्डिंग की परंतु विराट कोहली का ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी बेहतर था। उन्होंने इस मैच में अपने साथी खिलाड़ियों की भी मदद की। इसलिए बेस्ट फील्डिंग का मेडल विराट कोहली को दिया गया।

BCCI ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसके फील्डिंग कोच टी दिलीप विराट कोहली को मेडल पहनते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल टी दिलीप पहले विराट को मेडल हाथ में थमा रहे थे। परन्तु विराट कोहली ने इसे बड़े खुशी के साथ अपने गले में पहनने के लिए आग्रह किया।मेडल पहनने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। आपको बता दे, भले ही इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेली थी, परंतु 97 रन बनाने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। लिहाजा विराट कोहली को भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में मेडल पहनकर उनके हौसले को बढ़ाने का कार्य किया।

https://x.com/BCCI/status/1711230044503495147?s=20

बताते चलें कि,इस मैच में आस्ट्रेलिया ने लड़खड़ाते हुए हुए 49.3 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को इतना कम रन पर रोकने में रवींद्र जडेजा(3 विकेट),कुलदीप यादव(2 विकेट) और जसप्रीत बुमराह(2 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत भी खस्ता नजर आई। दो रनों के स्कोर पर भारत के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

महज दो रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला।इन दोनों ने 215 गेंदों में 165 रनों की मजबूत साझेदारी की।इस दौरान जहां विराट ने 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने 41.2 ओवर में 200 रनों के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय