Homeफीचर्ड'No.4 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहें विराट क्योंकि….', पूर्व दिग्गज...

संबंधित खबरें

‘No.4 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहें विराट क्योंकि….’, पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 को लेकर 6 दिवसीय तैयारी शिविर में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम का यह अभ्यास कैंप बेंगलुरू स्थित NCA में चल रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर लगभग सभी क्रिकेटरों ने यो-यो टेस्ट पास करते हुए अपने फिटनेस को साबित किया है। वैसे तो लंबे समय के बाद भारतीय टीम में मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है। जिससे भारतीय टीम को नंबर-4 के बल्लेबाजी क्रम की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलने वाली है। मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर नंबर चार के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज माने जा रहे हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि, वह नंबर-4 पर आगामी एशिया कप के दौरान किस तरीके का प्रदर्शन करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया के मध्य क्रम को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उनका कहना था कि,स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए उन्हें नंबर चार पर भेजकर भारतीय टीम इस समस्या का समाधान कर सकती है। इसके बाद तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने इसको लेकर अपनी असहमति जताई थी। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल विराट कोहली के बेहद करीबी दोस्त और RCB के पुराने खिलाड़ी एबी डी विलियर्स का भी मानना है कि, विराट कोहली चौथे नंबर पर एक परफेक्ट बल्लेबाज हैं।

विराट नंबर-4 पर परफेक्ट

एक बयान में एबी डी विलियर्स ने कहा कि, “हम सभी अभी यह बात कर रहे हैं की टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए? मैंने सुना है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं मैं इस बात का समर्थन करता हूं उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

एबी डी विलियर्स ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट हैं, वह पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी रोल को निभाने में सक्षम है, मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करेगा या नहीं, क्योंकि हम जानते हैं कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने अधिकतर रन इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। लेकिन आज आपकी टीम को आपसे कुछ अलग चाहिए, इसलिए आपको इस रोल के लिए भी तैयार रहना होगा।”

नंबर तीन पर बनाए सर्वाधिक रन

आपको बता दें, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 12898 रनों में से 10777 रन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने 46 वनडे शतक में से 39 शतक इसी पोजीशन पर लगाए हैं। ऐसे में शायद ही भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप जैसे बेहद अहम टूर्नामेंट में उनके बल्लेबाजी क्रम के साथ छेड़छाड़ करने का रिस्क उठाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय