Homeफीचर्डदिग्गज बल्लेबाज ने 32 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा,...

संबंधित खबरें

दिग्गज बल्लेबाज ने 32 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, T20 वर्ल्ड कप 2014 में मचाया था धमाल

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र मल्ला ने 37 वनडे और 45 टी-20 मुकाबलों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ज्ञानेंद्र मल्ला ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान वनडे में सात अर्धशतक की मदद से 876 रन बनाए हैं। जिसमें उनके द्वारा नामीबिया के खिलाफ साल 2022 में खेली गई, 75 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ रही है। जबकि T20 क्रिकेट में ज्ञानेंद्र मल्ला ने 120.29 के स्‍ट्राइक रेट से 883 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ज्ञानेंद्र मल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने रिटायरमेंट संदेश में लिखा कि,”भारी लेकिन अत्यंत आभारी हृदय से, मुझे लगता है कि अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय आ गया है।यह पवित्र खेल, जो मेरे अस्तित्व का सार रहा है।स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक मुझे जीवन, दृढ़ संकल्प और एकता की शक्ति के बारे में अमूल्य सबक सिखाया है। पिच पर हर क़दम के साथ, मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और देश की आशाओं और सपनों के प्रतीक रंगों को पहनने पर गर्व महसूस हुआ।मेरे सामने आए अवसरों के लिए मेरे मन में बहुत आभार है।मैंने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, पीछे मुड़कर देखने पर मैं केवल यही आशा कर सकता हूं कि यह पर्याप्त था।”

ज्ञानेंद्र मल्ला ने आगे लिखा कि, “मेरे साथियों को, सिर्फ सहकर्मियों से बढ़कर होने के लिए धन्यवाद।आप मेरा परिवार बन गए, और हमने मिलकर एक अटूट बंधन बनाया। मेरे कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए, आपका मार्गदर्शन और मुझ पर विश्वास मेरे करियर को आकार देने में सहायक रहा है। और मेरे समर्थकों के लिए, आपकी जय-जयकार मेरे दिल में गूँज उठी, जिससे मैदान पर मेरा उत्साह बढ़ा। उतार-चढ़ाव के दौरान, आपके अटूट समर्थन ने मुझे स्थिर रखा।यह विदाई नहीं है यह मेरी यात्रा का एक नया अध्याय है। एक यात्रा जहां मैं खेल का कट्टर समर्थक, इसके विकास का गवाह और उस देश का गौरवान्वित ध्वजवाहक बना रहूंगा जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं।”

मल्ला की कप्तानी में नेपाल का प्रदर्शन

ज्ञानेंद्र मल्ला ने 10 वनडे मुकाबलों में नेपाल का नेतृत्व किया है। जिसमें 6 मर्तबा उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसके अलावा उन्होंने 12 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी टीम का नेतृत्व किया। जिसमें उनका रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है। उनके नेतृत्व में नेपाल की टीम ने 9 बार जीत दर्ज की है। बताते चलें कि, दिग्गज बल्लेबाज ज्ञानेंद्र मल्ला ने साल 2014 टी20 वर्ल्‍ड कप में हांगकांग के खिलाफ एक मैच में 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय