भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज गुरुवार 3 अगस्त को शुरू हुई। पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने चार रन से रोमांचक जीत हासिल की। आपको बता दें यह मैच टीम इंडिया का 200वां T-20 इंटरनेशनल मैच था। जिसे टीम इंडिया यादगार नहीं बना पाई। और अब इस हार के बाद टीम इंडिया को एक और हार मिली है या यूँ कहें झटका लगा है। दरअसल, ICC ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम पर जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं, मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम भी ICC के वार से नहीं बच पाई।
क्यों लगा IND-WI पर जुर्माना ?
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज पर धीमी ओवर गति के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने जुर्माना लगाया है। ICC ने अपने बयान में कहा कि जहां भारत न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम करने का दोषी था, वहीं वेस्टइंडीज दो ओवर पीछे था। ICC ने कहा, “न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम होने के कारण भारत पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं, न्यूनतम ओवर गति से दो ओवर कम करने के लिए वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने हार्दिक पंड्या और रोवमैन पॉवेल की टीमों को क्रमशः एक और दो ओवर कम होने के कारण सजा दी।”
स्लो ओवर रेट
आपको बता दें, खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। ICC ने कहा कि खिलाड़ियों को दिए गए समय में उनकी टीम द्वारा पूरे ओवर फेंकने में विफल रहने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो मैच फीस की 50 प्रतिशत की सीमा के अधीन है।
हार्दिक और पॉवेल ने मानी गलती
ICC ने कहा कि, “आगे की सुनवाई आवश्यक नहीं थी क्योंकि हार्दिक और पॉवेल ने अपराधों के लिए प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया।”अब अगर मैच की बात करें तो विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।