Homeफीचर्ड'आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करले लेकिन सेकंड ऑप्शन ही बनेंगे….',सलमान बट्ट...

संबंधित खबरें

‘आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करले लेकिन सेकंड ऑप्शन ही बनेंगे….’,सलमान बट्ट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने करियर का स्वर्णिम शुभारंभ किया। इसके अलावा ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा था।जिसके चलते टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज में कुल उन्होंने 184 रन बनाए थे। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ सीरीज से भी नवाजा गया है। वैसे तो ईशान किशन ने भले ही अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना दावा ठोक दिया है।परंतु ढेर सारे क्रिकेट पंडितो का ऐसा मानना है कि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए मेन नहीं बल्कि एक वैकल्पिक ओपनर ही है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

सलमान बट्ट का बयान

सलमान बट्ट ने कहा कि, मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि ईशान के साथ भारत का प्रयोग भ्रमित करने वाला रहा है।एक व्यक्ति को 200 रन बनाने के बाद बाहर कर दिया गया, इसका क्या मतलब है? या तो वे इस तथ्य को स्वीकार करें कि वह दूसरा विकल्प है, भले ही वह एक ही पारी में 1000 रन बनाता हो। वर्तमान में, यह भावना है कि आप कुछ भी करें, आप दूसरा विकल्प ही होंगे।’

इसके अलावा सलमान बट्ट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि,”वह अब बेंच स्ट्रेंथ स्तर का नहीं है। वह उससे कहीं अधिक है। मैं मानता हूं कि रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी हैं परंतु जो लंबे समय से टीम में है उन पर दबाव बढ़ जाता है। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। विशेष कर नॉकआउट चरण में भारतीय टीम के लिए यह एक ऐसा काम है, जिससे उन्हें वर्ल्ड से पहले ठीक करना होगा।”

बताते चलें कि, ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। परंतु इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्हें ओपनिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।उस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान सलमान बट्ट ने इसी को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय