Homeफैंटेसी वेबसाइटऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दो कैरेबियाई खिलाड़ियों का हुआ निधन,क्रिकेट जगत में...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दो कैरेबियाई खिलाड़ियों का हुआ निधन,क्रिकेट जगत में शोक की लहर

वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। उससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। कैरेबियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज जो सोलोमन और क्लाइड बट्स का निधन हो गया है। जो सोलोमन 93 वर्ष के हो गए थे। जो सोलोमन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें अधिक मुकाबले खेलने के मौके नहीं मिले थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 25 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1326 रन बनाए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही उनका करियर बहुत लंबा न रहा हो, परंतु उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब जलवा बिखेरा था। जो सोलोमन ने 107 प्रथम श्रेणी के मुकाबले में कुल 5318 रन बनाए थे। जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गुयाना की कप्तानी भी की थी।

उनके निधन के बाद वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने लिखा कि,“दुखद खबर, गुयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज जो सोलोमन का आज निधन हो गया। वह उस रन आउट के लिए प्रसिद्ध थे,जिसके कारण 1960 में गाबा में प्रसिद्ध टेस्ट टाई हुआ था। हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।”

इसके अलावा पूर्व ऑफ स्पिनर क्लाइड बट्स का भी एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था। 1985 से 1988 तक वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे इस गेंदबाज ने 7 मुकाबले में 10 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2000 के दशक में चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय