भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होने जा रहा है। आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका की सीरीज भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान सूर्य कुमार यादव के लिए दूसरी सीरीज है। उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर शानदार आगाज किया है। ऐसे में एक बार फिर से उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। इस सीरीज में जहां टीम इंडिया ने अफ्रीका पहुंचकर अपना प्रैक्टिस स्टार्ट कर दिया है, वहीं एक और खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी है, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान है।
जी हां वही सरफराज खान जिन्हें BCCI ने पिछले करीब 1.5-2 सालों से लगातार नजरअंदाज किया है। उन्हें लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। अब आपके मन में एक सवाल होगा कि, आखिर सरफराज खान दक्षिण अफ्रीका क्यों पहुंचे हैं? क्योंकि वह तो किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, तो ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका में क्या करेंगे? आइए जानते हैं-
दरअसल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की T20, तीन मैचों का वनडे और दो मैचों का टेस्ट सीरीज जरूर खलेगी, परन्तु इसके साथ टेस्ट में नई टीम इंडिया को तैयार करने के लिए भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका जा रही है,जिसका ऐलान BCCI ने कर दिया है। जिसकी अगुवाई का जिम्मा कप्तान केएस भरत को सौंपा गया है। इंडिया ए की टीम आगामी 11 से 14 दिसंबर तक एक चार दिवसीय मैच,उसके बाद 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एक तीन दिन का मैच खेलेगी।
सरफराज को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। जिन पर नज़रें रहेंगी, क्योंकि सरफराज खान ने 40 प्रथम श्रेणी मैच में 3589 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रनों का रहा है,उनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। वह इंडिया ए में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम :
साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान व विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवाथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे।