Homeफीचर्ड'भारत के इतिहास की सबसे खराब चयन समिति है…',गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों...

संबंधित खबरें

‘भारत के इतिहास की सबसे खराब चयन समिति है…’,गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में पूर्व चीफ सेलेक्टर पर बोला हमला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपनी बयानों की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। गौतम गंभीर की गिनती ऐसे क्रिकेटरों में होती है जो खुलकर अपनी राय रखते हैं, चाहे उनकी बात किसी को बुरी लगे या फिर कोई कैसा भी महसूस करें?मौजूदा समय में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए अपने पांचो मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसा माना जा रहा है कि, भारत इस बार अपनी मेजबानी में एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करेगा। उससे पहले गौतम गंभीर ने साल 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का चुनाव करने वाले सिलेक्टर्स पर सवाल उठा दिए हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गौतम गंभीर ने ये सवाल उठाए। गौतम गंभीर ने कमेंट्री पैनल में बैठे अपने साथियों से कहा कि इस प्रकार के मुश्किल सवाल मुझसे ही पूछे जाते हैं। गौतम गंभीर ने यह माना की 2019 के वर्ल्ड कप में जिस सिलेक्शन पैनल ने टीम का चयन किया था, वह भारतीय इतिहास की सबसे खराब चयन समिति है। उनका कहना है कि, उस सिलेक्शन कमेटी ने उन खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिन्होंने टीम के लिए पूरे साल क्रिकेट खेला था।

गौतम गंभीर ने कहा कि,“मेरे अनुसार 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप चयन समिति भारत के इतिहास की सबसे खराब चयन समिति है। आपने अंबाती रायुडू को पूरे साल खिलाया लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बाहर कर दिया। रायुडू को बाहर करने का कोई ठोस कारण भी नहीं था।”

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को मिली हार के लिए उन्होंने सिलेक्टर को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि”इसके लिए चयन समिति जिम्मेदार है, रायुडू को बाहर करने का कारण भी नहीं था और इसके लिए सिलेक्टर की जिम्मेदारी बनती है। सच कहूं तो मुझे याद भी नहीं है कि उस समय चीफ सिलेक्टर कौन थे?, लेकिन वो इतिहास की सबसे खराब समिति थी।”

बताते चलें कि, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का चुनाव करने वाली सिलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता एमएसके प्रसाद कर रहे थे।उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय