Homeworld cup 2023बीच World Cup टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियो पर BCCI ने लगाया...

संबंधित खबरें

बीच World Cup टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियो पर BCCI ने लगाया बैन,ये काम नही कर सकते भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी है।धर्मशाला में खेले गए इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी अभीतक लखनऊ के लिए रवाना नहीं हुए हैं।खिलाड़ियों को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दो दिनों का आराम दिया गया है,ताकि लगातार खेल में बिजी भारतीय खिलाड़ियों को बीच टूर्नामेंट कुछ राहत मिल सके।दो दिवसीय अवकाश का भारतीय प्लेयर धर्मशाला के पहाड़ियों में मौज मस्ती करते हुए सदुपयोग कर रहे हैं।इस बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स पर एक चीज के लिए प्रतिबंध भी लगाया गया है।

दरअसल भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच(सम्पन्न) तथा भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बीच पूरे-पूरे एक सप्ताह का गैप है,जिसके चलते टीम इंडिया के प्लेयर इस समय धर्मशाला की वादियों में हैं।जहां भारतीय खिलाड़ियो पर पहाड़ो पर ट्रैकिंग करने पर बैन लगा दिया गया है।भारतीय टीम प्रबन्धन की तरफ से यह प्रतिबन्ध खिलाड़ी चोटिल न हों, इस बात को ध्यान में रखकर लगाया गया है।

भारतीय प्लेयर्स पर लगाए गए बैन के विषय में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सूचित किया है कि वे ट्रेकिंग पर नहीं जा सकते, वे बाहर जा सकते हैं, लेकिन ट्रेकिंग नहीं कर सकते। वहीं, सीरीज के दौरान कोई भी भारतीय खिलाड़ी पैरा ग्लाइडिंग भी नहीं कर सकता है। क्योंकि, यह खिलाड़ियों के अनुबंध के खिलाफ है।”

आपको बता दें,हिमाचल प्रदेश की यह वादियां ट्रैकिंग की लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं।जहां इंडियन प्लेयर दो दिनों तक इजॉय करने वाले हैं।वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो भारत ने अभी तक इस मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान,पाकिस्तान,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है।वह इस टूर्नामेंट में अभीतक अजेय रही है।पाँच मुकाबले जीतकर भारत वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका मे पहले पायादान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय