22 मार्च से प्रीमियर लगी का आगाज होने जा रहा है, यहां LSG यानी लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से 24 मार्च को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। अभी हाल ही में LSG टीम के होटल में वेस्टइंडीज के एक घातक गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिसका वीडियों लखनऊ सुपर जॉयट्स नें अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि इस खिलाड़ी ने कितने शानदार अंदाज में होटल में एंट्री की और माला पहनाकर इस खिलाड़ी का स्वागत किया गया। इस खिलाड़ी के पिछले प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो अभी हाल ही में इन्होंने कंगारू टीम के घर में घुसकर बड़ी ही घात गेंदबाजी करके कंगारूओं के होश उड़ा दिए।
शमार जोसेफ ने कंगारू टीम की लगाई लंका
The story begins NOW 😍🔥
Shamar. Is. Here 💙 pic.twitter.com/Yv8Se1q3Fe
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 14, 2024
दरअसल, वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज का नाम शमार जोसेफ है, जो इस समय काफी सुर्खिायां बटोर रहे हैं। अभी हाल ही में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई, जिसमें शमर की तेज गेंदबाजी ने ऐसा कारवॉ कर दिखाया कि कंगारू टीम के बल्लेबाजों की लंका लगा दी। इस सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 25 से 28 जनवारी के बीच आयोजित हुआ जिसमें जोसेफ ने 8 में से 7 वकेट लेने का काम किया। ये टेस्ट मुकाबला समार जोसेफ के लिए बेहद खास रहा, इस दौरान इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरे मैच में इन्होंने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए जिसके दम पर इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी मिला। वहीं अब ये प्रीमियर लीग में LSG की तरफ से खेलेंगे इस दौरान देखना है कि ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के दम पर इस फ्रेंचाइजी को कहां पहुंचाता है।