HomeIPL 2024IPL से पहले DC को लगा दूसरा बड़ा झटका एक और विदेशी...

संबंधित खबरें

IPL से पहले DC को लगा दूसरा बड़ा झटका एक और विदेशी खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, हुई नए खिलाड़ी की एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन शुरू होने में चंद दिनों का समय शेष है, इसकी तैयारीयों के लिए जहां सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने कैंप लगा रहीं हैं और इनसे संबंधित खिलाड़ी अपने-अपने कैंप में प्रैक्टिस के लिए शामिल हो रहे हैं, तो वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी कोई न कोई बहाना बनाकर फ्रेंचाइजियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। यहां अगर हम दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अब तक इसके दो विदेशी खिलाड़ी टीम से किनारा कर चुके हैं अभी आपने देखा ही होगा कि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक कुछ निजी कारण बताकर टीम से बाहर हो गए वहीं अब द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भी चोट की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और टीम ने इनके रिप्लेशमेंट का ऐलान भी कर दिया है।

कौन है लुंगी का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी

जैसे ही लुंगी एंगिडी ने टीम से नाम वापस लिया वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स ने इनके रिप्लेसमैंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम का हिस्सा बनाने का ऐलान कर दिया। वहीं अब यहां देखना यह होगा कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ी लुंगी की कमी को पूरा कर पायेगा या नहीं क्योंकि लुंगी एंगिडी अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के अंदर खौफ बैठाने का काम करते हैं।

क्या पंत होंगे DC के अगले कप्तान

वैसे तो अब ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मान्यता दे दी है जबकि कुछ समय पहले खबरे सामने आ रहीं थीं कि 21 महीने बाद इतनी भंयकर परिस्थितियों से गुजरने के कारण पंत अब विकेट कीपिंग नहीं कर पाएंगे लेकिन अब NCA ने इन्हें मैच फिट करार दे दिया है और पंत ने टीम में एंट्री कर ली है। वहीं पिछले सीजन ऋषभ की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी की थी जबकि वॉर्नर IPL में अब तक 69 मुकाबलों की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें इनकी टीम 35 मैच जीतने में सफल रही इस ऑकड़े को देखते हुए ये प्रीमियर लगी के पांचवे सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं; हालांकि, अब देखना यह है कि DC किसको कप्तानी सैंपेगी, जबकि अभी तक DC ने अपनी टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय