HomeIPL 2024BCCI के सेंट्रिल कांट्रेक्ट में अय्यर की होगी वापसी! क्रिकेट बोर्ड कर...

संबंधित खबरें

BCCI के सेंट्रिल कांट्रेक्ट में अय्यर की होगी वापसी! क्रिकेट बोर्ड कर रहा विचार, रिपोर्ट का दावा

श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है अभी हालिया समय में आपने देखा ही होगा कि ईशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर को भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया था क्योंकि बोर्ड को लगा था कि ये हमारे नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बोर्ड के अधिकारी इन पर शक्त नाराज हो गए और इन्हें साल 2023-24 की कांट्रेक्ट सूची से निकाल दिया।

हालांकि अब श्रेयस अय्यर के रणजी प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी फिदा हो गए हैं और इनकी बापसी के बारे में विचार कर रहे हैं इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से पता चली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे तब ये कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे थे जिस कारण ये अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सक्षम नहीं थे जिस कारण ये बीच सीरीज ही टीम से बाहर हो गए। वहीं कुछ समय बाद NCA ने भी इन्हें फिट करार दे दिया इसके बावजूद इन्होंने रणजी में भाग नहीं लिया जिसके चलते इन्हें ईशान के साथ इन्हें भी कांट्रेक्ट से बाहर होना पड़ा।

अय्यर ने कांट्रेक्ट सूची से बाहर होने के बाद भी रणजी फाइनल में मुंबई की तरफ से भाग लिया तो इस दौरान इन्होंने पहली पारी में मात्र 7 रन बनाए और आउट हो गए, फिर दूसरी पारी के दौरान अय्यर ने अपनी टीम की आन, बान और शान रखते हुए शानदार 95 रनों की पारी खेली, जिसने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।, हालांकि यहां भी इन्हें कमर के दर्द का सामना करना पडा और इन्हें बीच मुकाबले में दो बार अपने फिजियो के टीटमेंट की जरूरत पड़ी, इन परिस्थितियों से गुजरने बाद भी अय्यर ने मुंबई की जीत के लिए यादागार पारी खेलने का काम किया। वहीं अब ये प्रीमियर लीग के दौरान KKR फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और SRH के खिलाफ पहला मुकाबल खेलने की तैयारी में लगे हैं, इस दौरान देखना यह है कि ये कैसा प्रदर्श कर पाते हैं और अब इन्हें BCCI अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट में दोबारा शामिल करेगी या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय