Homeworld cup 2023भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रिकॉर्ड्स का लगा अम्बार, जीत के साथ...

संबंधित खबरें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रिकॉर्ड्स का लगा अम्बार, जीत के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बनाए कई कीर्तिमान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड्स बने हैं। सबसे पहले कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वही रवींद्र जडेजा ने भी एक उपलब्धि हासिल की है। रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 3 विकेट हॉल प्राप्त किया है। इसके अलावा मिशेल स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 49 मैचों में 50 विकेट पूरा किया है।

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई 165 रनों की साझेदारी वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। केएल राहुल ने इस दौरान नाबाद रहते हुए 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का 90 प्लस बनाने के बाद नाबाद रहने का दूसरा उदाहरण है। इससे पहले साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। केएल राहुल, भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में 145 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। बैटिंग पोजीशन नम्बर-3 पर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है।रिंकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 330 पारियों में 12,662 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने महज 215 पारियों में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं।

बताते चलें कि,विराट और केएल राहुल के अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में गेंदबाजों ने अहम रोल प्ले किया। रवींद्र जडेजा(3 विकेट),कुलदीप यादव(2 विकेट) और जसप्रीत बुमराह(2 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रनों पर रोक दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट जल्दी गिरने से भारतीय टीम जरूर लड़खड़ाई। परन्तु विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभालाते हुए 215 गेंदों में 165 रनों की मजबूत साझेदारी की।इस दौरान जहां विराट ने 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय