Homeफीचर्डजानिए क्यों ICC ने किया बैन विराट के सबसे बड़े समर्थक को...

संबंधित खबरें

जानिए क्यों ICC ने किया बैन विराट के सबसे बड़े समर्थक को ?

रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली और केएल राहुल जहां चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ एक शख्स भी सुर्खियों में है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में इंग्लिश ‘पिच इनवेडर’ जार्वो ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल जार्वो पहली पारी के दौरान मैदान के अंदर घुस गए थे। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अब बड़ा कदम उठाया है।

‘पिच इनवेडर’ जार्वो जब मैदान में घुसे तो सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जल्द से जल्द मैदान से बाहर निकालकर दोबारा खेल को शुरू कराया।जार्वो उर्फ डेनियल जार्विस ने मैदान में घुसते समय भारतीय जर्सी पहना था। वह मैदान के भीतर जाकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बातचीत कर रहे थे। उनकी जर्सी के पीछे ‘JARVO 69’ लिखा था। इंग्लिश यूट्यूबर जार्वो मैच के दौरान मैदान के भीतर घुसकर खेल में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए कुख्यात हैं। वह साल 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान तीन बार मैदान में घुस गए थे।

इसके अलावा जार्वो यूके में भी कई मुकाबले के दौरान मैदान में घुसे हैं। जिसके चलते हेडिंग्ले, लीड्स ने उन पर जीवन भर के लिए बैन लगा दिया है।जार्वो को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बीच मैदान में घुसने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों के लिए बैन कर दिया है। जिसका मतलब है कि,जार्वो अब इस पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान किसी भी मैच में नजर नहीं आएंगे।

वहीं मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इस दौरान आस्ट्रेलिया को कम रनों पर समेटने में रवींद्र जडेजा(3 विकेट), कुलदीप यादव (2 विकेट)और जसप्रीत बुमराह(2 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय