Homeफीचर्डICC की टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, जायसवाल ने की टॉप-10...

संबंधित खबरें

ICC की टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, जायसवाल ने की टॉप-10 में एंट्री, विराट व रोहित को भी बिना खेले हुआ फायदा

ICC ने टेस्ट मैच के खिलाड़ियों की रैंकिंग अभी हालिया समय में जारी की जब टेस्ट क्रिकेटर की इस लिस्ट को देखा तो पाया कि टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायवाल टॉप टेन में एंट्री कर चुके हैं और यहां रोहित शर्मा को दो व विराट कोहली को 1 स्थान का फायदा हुआ है। दरअसल, भारत के खिलाड़ियो को यह इजाफा उस वक्त हुआ जब इस बीच कोई टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया द्वारा नहीं खेला गया।

NZ vs AUS के बीच हुए टेस्ट मुकाबले से भारतीय खिलाड़ियों मिला फायदा

दरअसल, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया जिसकी बजह से भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में बिना खेले ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि, इस टेस्ट मुकाबले में खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की दूसरे स्थान की कुर्सी पर अंग्रेजी खिलाड़ी जो रूट ने कब्जा जमा लिया, लेकिन न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन पहले स्थान पर अपनी सत्ता काबिज किए हुए हैं।

आपको बता दें, भारतीय युवा खिलाड़ी जायसवाल 2 पायदान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर आ गए, वहीं विराट कोहली इंग्लैंड से भी टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल रहे फिर भी ये अपने पिछल प्रदर्शन के दम पर टॉप टेन में अपनी जगह काबिज किए हुए हैं साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी दो स्थानों का फायदा हुआ और ये 11वें नम्बर पर आ गए।

देखें ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप टेन खिलाड़ी

01- NZ Kane WILLIAMSON, Rating- 870
02- ENGLAND Joe ROOT, Rating- 799
03- AUSTRALIA Steve SMITH Rating -789
04- NEW ZEALAND Daryl MITCHELL, Rating- 771
05- PAKISTAN Babar AZAM, Rating- 768
06- AUSTRALIA Usman KHAWAJA, Rating- 755
07- SRI LANKA Dimuth KARUNARATNE, Rating- 750
08- INDIA Virat KOHLI, Rating- 744
09- ENGLAND Harry BROOK, Rating- 743
10- INDIA Yashasvi JAISWAL, Rating- 727

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय