देश का सबसे लोकप्रिय टूर्नामें IPL का आगाज होने में मात्र चंद लम्हे बचे हैं, इससे पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम का एक मुख्य गेंदबाज चोटिल होने की बजह से बाहर हो गया है और फ्रेंचाइजी ने दूसरे एक अंग्रेजी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, MI का कौन सा गेंदबाज चोटिल होने से हुआ बाहर और स्क्वाड में किसे किया गया शामिल इस विषय पर भी नजर दौड़ा लेते हैं।
MI ने दूसरे नए गेंदबाज का किया ऐलान
दरअसल, MI के मुख्य खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉर्फ प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से बाहर हो चुके हैं, इस खिलाड़ी के बारे में IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया कि जेसन चोटिल होने कारण प्रीमियर लीग 2024 नहीं खेल पाएंगे। हालांकि मुंबई इंडियंस ने एक नए अंग्रेजी गेंदबाज ल्यूक वुड को 50 हजार रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है, ये IPL में पहला सीजन खेलेंगे क्योंकि इससे पहले ये अभी तक किसी भी टीम के साथ प्रीमियर लीग नहीं खेले हैं।
🚨 NEWS 🚨
Mumbai Indians name Luke Wood as replacement for the injured Jason Behrendorff.
Read more 🔽 #TATAIPL | @mipaltanhttps://t.co/xwKVjCClBG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 18, 2024
ल्यूक वुड का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि ल्यूक वुड अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मात्र 2 वनडे और पांच टीम20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे खेलते हुए इनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी और वहीं टी20 मुकाबले खेलते हुए इन्होंने 9.66 के इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए, अब देखना है कि ये मुंबई इंडियंस के लिए क्या कॉरवा करने में सफल रहते हैं।
MI के कुछ महत्वपूर्ण बिंदू
वहीं अगर MI के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करें तो ये टीम दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने देश के लोकप्रिय कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी मुहैया की है जिसके चलते मुंबई इंडियंस को उसके ही फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
MI का देखें स्क्वाड
MI Batters: रोहित शर्मा, डेवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, विष्णु विनोद।
MI Bowlers: जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, दिलशान मदुषणका, पियूष चावला, आकाश मढ़वाल, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, ल्यूक वुड।
MI All Rounders: अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, नेहाल वढेरा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, अंशुल कम्बोज, शिवालिक शर्मा।