HomeIPL 2024SRH को लगा बड़ा झटका, 1.5 करोड में खरीदा था खिलाड़ी मौका...

संबंधित खबरें

SRH को लगा बड़ा झटका, 1.5 करोड में खरीदा था खिलाड़ी मौका पाते ही बदल दी जुवान

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है इसी कड़ी में SRH का पहला मुकाबला KKR से 23 मार्च को होगा, सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की प्रेक्टिस के लिए कैंप का आयोजन कर चुकी हैं, इससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है क्योंकि इसका एक श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी जुवान पलट चुका है, जिस कारण वह शुरूआती कुछ मुकाबलों में सनराइजर्स के साथ नहीं खेल पाएगा, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल, Wanindu Hasaranga नामक एक श्रीलंकान खिलाड़ी पहले RCB फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले ही इन्हें रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद इनके वेस प्राइज 1.5 करोड रुपए में SRH फ्रेंचाइजी नें इस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया; हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार ये IPL के शुरूआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि ये अपने देश श्रीलंका की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में शामिल हो चुके हैं, जबकि इन्होंने पहले ही टेस्ट मुकाबलों न खेलने का ऐलान कर दिया था।

Wanindu Hasaranga सन्यास लेने के बाद भी खेलेंगे टेस्ट श्रृंखला

हसरंगा की आयु इस समय 26 वर्ष है इन्होंने 15 अगस्त 2023 को टेस्ट मुकाबले से सन्यास लेकने का ऐलान कर दिया था; हालांकि इसके बावजूद अब ये बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में भाग ले चुके हैं। जिसके चलते ये 3 अप्रैल तक हैदराबाद के साथ प्रीमियर लीग नहीं खेल पाएंगे।

Wanindu Hasaranga का IPL करियर

आपको बता दें, इन्होंने साल 2021 में RCB टीम के साथ प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था जब से ये लागात तीन सीजन खेले इस दौरान इन्होंने 26 मैचों में 35 विकेट लेने काम किया; हालांकि, अब देखना है कि हसरंगा इस बार नई टीम के साथ क्या प्रदर्शन कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय