मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर IPL से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान पांड्या के टखने में चोट लग गई थी जिस कारण वे अब तक क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। हालांकि अब NCA ने इन्हें फिट करार दे दिया है और एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा किया जिसमें बताया कि वह IPL के दौरान करने वाले अपने प्रदर्शन पर भी चर्चा की।
पांड्या का बड़ा बयान
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान MI के कप्तान ने कहा, “मेरी योजना आईपीएल 2024 में सभी संभावित मैच खेलने की है। मैं इस आईपीएल में एक ऑलराउंडर रहूंगा और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि मैं जितना संभव हो उतने खेल खत्म करूं। मुझे अजीब चोट लगी थी। इसका मेरी पुरानी चोटों या फिटनेस से कुछ लेना देना नहीं था। मैं गेंद को रोकने की कोशिश कर रहा था और एंकल मुड़ गई। मैं डेढ़ महीने बाद ही वापसी कर सकता था। लेकिन जब मैं चोटिल हुआ तो पहले दिन से ही दिख रहा था कि मैं वर्ल्ड कप से बाहर हो जाऊंगा। लेकिन मैं नहीं चाहता था।”
पांड्या ने आगे कहा, “हमने 10 दिनों तक इसे खींचा। हमें पता था कि यह बहुत मुश्किल है। जब हमने इसे खींचा, मैंने एक तरह से अपने इंजरी को और बुरा कर लिया और यह चोट और कुछ समय के लिए और बढ़ गई। जब तक मैं फिट हुआ, अफगानिस्तान सीरीज शुरू हो चुकी थी।”
पांड्या की मेजबानी वाली टीम पर होगीं फैंस की निगाहें*
आपको यह तो पता ही होगा कि रोहित शर्मा MI को अपनी मेजबानी में पांच बार चैम्पियन बना चुके हैं और वहीं गुजरात टाइटंस के डेब्यू सीजन 2022 में पांड्या उसे चैम्पियन बना चुके हैं और फिर दूसरे सीजन 2023 में GT को हार्दिक ने सेमीफाइनल का सफर कराया, जिसके चलते रोहित को हटाकर MI की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मुहैया कर दी गई जिस पर फैंस काफी आक्रोसित हो गए और सोशल मीड़िया पर MI को ट्रोल कने लगे थे। हालांकि अब पांड्या की मेजाबानी वाली MI टीम पर अधिकांश IPL दर्शकों की निगाहें गढ़ी रहेंगी।