Homeफीचर्डगेंदबाज और बल्लेबाज में फर्क नहीं पहचानते PCB चीफ, ऊटपटांग बोलकर करा...

संबंधित खबरें

गेंदबाज और बल्लेबाज में फर्क नहीं पहचानते PCB चीफ, ऊटपटांग बोलकर करा ली अपनी बेइज्जती!

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। बुधवार को सबसे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान इस शेड्यूल का ऐलान किया। इस मेगा इवेंट के सह मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शेड्यूल की घोषणा करते हुए एक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। तभी PCB चीफ जका अशरफ ने एक मजेदार गलती कर दी। जिसके चलते उनकी किरकिरी हो गई। दरअसल पाकिस्तान की वनडे टीम के कारनामों पर बातचीत करते हुए जका अशरफ ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज बता दिया।

जका अशरफ का बयान?

समारोह के दौरान अपने संबोधन में PCB चीफ जका अशरफ ने कहा कि,”हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ताकतवर है। अगर आप बल्लेबाजी की बात करें तो हमारे कप्तान (बाबर आजम) दुनिया में नंबर एक (रैंक वाले बल्लेबाज)हैं। अगर आप दूसरों की बात करें तो पाकिस्तान के कई बल्लेबाज [रैंकिंग में] शीर्ष पांच में हैं।अगर आप शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो उनका नाम शीर्ष 10 बल्लेबाजों में आता है। इसलिए, जिस तरह से पाकिस्तान टीम खेल रही है, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”

जका अशरफ का यह वीडियो PCB के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।कई प्रशंसक अशरफ और उनकी टिप्पणी का मजाक उड़ा रहे हैं। परंतु अन्य बातों पर ध्यान दिया जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सही बोल रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है। इसके अलावा फखर ज़मान और इमाम उल हक ICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में शाहीन शाह अफरीदी 9वें पायदान पर हैं। गेंदबाज को बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करने को लेकर शायद PCB अध्यक्ष की जुबान फिसली है। लेकिन अब तो लोगों के पास उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल चुका है।

एशिया कप के शेड्यूल पर एक नजर

एशिया कप 2023 की बात करें, तो यह हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से केवल 4 मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है, जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आगाज आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होगा।भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय