WTC 2023-25 चक्र के अंतर्गत भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। उन्हें कैरेबियाई गेंदबाज केमार रोच ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिलवा के पास कैच करवा दिया। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के डेब्यू करने के कारण कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को नंबर तीन का स्थान दे दिया। पिछले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल नंबर तीन पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने विसंडर पार्क में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी में वह 12 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कैसे आउट हुए गिल?
दरअसल, गिल 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान केमार रोच हकीकत को वह ऑफ साइड पर मारने की कोशिश करते हैं। परंतु गेंद बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के दस्ताने में चली जाती है। इस दौरान शुभमन गिल पूरी तरीके से आश्वस्त नहीं थे कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है। उन्होंने नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोहित शर्मा से जाकर बात की। जिसके बाद पवेलियन जाने का निर्णय लिया।
बताते चलें कि,शुभमन गिल का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतर रहा है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 31.23 की औसत से 937 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक शामिल हैं। परंतु अचानक से उनका ग्राफ अब गिरने लगा है।WTC के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन किसी भी भारी में 20 का आकड़ा तक पार नहीं कर सके थे। जबकि वेस्टइंडीज दौरे पर पहले मुकाबले में वह 6 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि दूसरे मैच की पहली पारी में भी शुभमन गिल महज 10 रन बना पाए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शायद शुभमन गिल को मध्यक्रम की बल्लेबाजी सूट नहीं कर रही है।