Homeफीचर्डपाकिस्तान को World Cup जिताने वाले कप्तान को हुई जेल, महत्वपूर्ण अधिकार...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान को World Cup जिताने वाले कप्तान को हुई जेल, महत्वपूर्ण अधिकार भी छिना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रधानमंत्री का पद जाने के बाद उन्हें अब एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी करार दिया है। इतना ही नहीं उन्हें 3 साल के जेल की सजा भी सुनाई गई है। पूर्व बॉलिंग ऑलराउंडर आने वाले 5 सालों तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। इमरान खान की पार्टी PTI ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस ने उनके नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

इस्लामाबाद कोर्ट द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को 3 वर्ष की सजा सुनाने के बाद घटनाक्रम काफी तेजी से घटित हो रहे हैं, जिसके चलते अव्यवस्था फैलने का डर सता रहा है। जियो न्यूज़ की माने तो जमान पार्क में इमरान खान का घर है। उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री के घर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रोड पर गाड़ियों के चालान पर भी रोक लगा दिया गया है। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। ऐसा कहा गया है कि किसी भी तरीके का अराजकता फैलाने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के तोशखाना मामले में राहत देने के लिए की गई मांग को खारिज कर दिया था। इमरान खान पर तोशखाना का आरोप सिद्ध हुआ है। जिसके चलते अब उन्हें 3 वर्ष की कड़ी सजा सुनाई गई है।

इमरान खान तोशखाना केस

पाकिस्तान में तोशखाना एक सरकारी विभाग है। इस विभाग में पाकिस्तान सरकार के प्रमुख विदेशी हस्तियां जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद, नौकरशाह और अन्य अधिकारियों के गिफ्ट रखे जाते हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर इसे कम पैसे में खरीदने और महंगा बेचने का आरोप सिद्ध हुआ है। साल 2018 में बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई विदेशी दौरे किए थे जहां उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट मिले थे। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने गिफ्ट्स को कम पैसे में खरीदा और बाहर महंगी कीमत में बेच दिया।

बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 2.15 करोड रुपए में कुछ गिफ्ट खरीदे थे। जिन्हें उन्होंने 5.8 करोड रुपए में बेच दिया था।इसमें रोलेक्स की घड़ियां और अत्याधिक कीमती पेन सहित कई महत्वपूर्ण गिफ्ट शामिल थे। जिसे बेचकर इमरान खान ने मुनाफा कमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय