बाबर आजम की अगुवाई में इन दिनों पाकिस्तान तीनों प्रारूपों में अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। हाल के कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने कुछ टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस इन दिनों गदगद नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारत को चेतावनी दे दी है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की नई क्रिकेट टीम पुरानी टीम के मुकाबले काफी मजबूत हो गई है। इसके पीछे का तर्क यह है कि, पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। जिसके चलते उसने 2021 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पिछले 12 वर्षों से लगातार मिल रही हार का सिलसिला खत्म किया था। वकार यूनुस ने एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम द्वारा ऐसा करने की उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि, मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत की तुलना में अधिक मैच विनर है।
हमारे पास मैच विनर:-वकार
वकार यूनिस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा कि,”हमारे समय में दबाव इतना चिंता का विषय नहीं था जितना कि अब लगता है, आप किसी टीम के खिलाफ जितना कम खेलेंगे वह भी बड़ी टीम के खिलाफ खासकर पाकिस्तान और भारत, तो आपके ऊपर 3 गुना अधिक दबाव होगा। शायद यह दबाव तुलनात्मक रूप से पहले काफी कम था, जब हम शुरुआती दिनों में क्रिकेट खेलते थे। वर्ल्ड कप में हम भारत के खिलाफ हार जाते थे, परंतु आजकल के खिलाड़ी दबाव को निश्चित ही बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं, यह मैच विजेता हैं, जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था।ये हमें गेम जिताएंगे।”
वकार यूनिस ने कहा कि, “पाकिस्तान टीम के पास इस समय बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी और सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान के रूप में मैच विजेता खिलाड़ी हैं। जिनका भारत के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। पाकिस्तान की टीम ने हाल के दिनों में बेहतर तरीके से दबाव को झेला है। मेरी राय में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कही भी खेलते हैं चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान में, अगर चीजें आपके नियंत्रण में हैं और आप अपने कौशल और योजनाओं को पर्याप्त रूप से लागू कर पाते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।”
सालभर में 3-4 बार हो सकती है भिड़ंत
बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 14 या 15 अक्टूबर को होने वाली है। परंतु उससे पहले 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें दो या तीन बार भिड़ने वाली हैं। उस दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि, दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ किस तरीके का प्रदर्शन करती हैं।