Homeफीचर्डअब तो भारतीय गेंदबाज दिनेश कार्तिक को पसंद भी नहीं आते, तभी...

संबंधित खबरें

अब तो भारतीय गेंदबाज दिनेश कार्तिक को पसंद भी नहीं आते, तभी तो पाकिस्तानी बॉलर की….

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पीडगन हारिस रऊफ ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत टेनिस बॉल से की थी। जिसके बाद लेदर बॉल पर उनकी पकड़ इस कदर अब मजबूत हो चुकी है कि बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने गच्चा खा जाते हैं। वह पाकिस्तान के लिए 85 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने जमकर गदर मचाया है।हारिस रऊफ इन दिनों इंग्लैंड के द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।जहां उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।हारिस रऊफ ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। जिसके चलते एक बार फिर वह सुर्खियों में है।

हारिस रऊफ की शानदार गेंदबाजी के अब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी कायल हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। उनका कहना है कि इस गेंदबाज को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलकर प्रसिद्धि पाते हुए देखना अच्छा है।

दिनेश कार्तिक का बयान

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “कुछ साल पहले, वह (हैरिस रऊफ) टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहे थे। उन्हें (लाहौर) कलंदर्स द्वारा चुना गया, उनकी टीम और अकादमी का हिस्सा बन गया और फिर आगे बढ़ गया।वह लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) खेलें और फिर जाहिर तौर पर पाकिस्तान के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया। वह निश्चित रूप से विश्व क्रिकेट में, खासकर डेथ ओवरों में सफेद बाल क्रिकेट के बेहतर गेंदबाजों में से एक हैं।”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हारिस रऊफ के प्रदर्शन की बात करें तो 29 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए कुल 61 टी20 मैच खेले हैं,जिसमें उनके नाम 83 विकेट हैं। इसके अलावा 22 वनडे में उन्होंने 39 विकेट और एक मात्र टेस्ट मैच में सिर्फ एक विकेट चटकाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय