Homeworld cup 2023बाबर आजम और PCB चीफ के बीच तल्ख़ियां बढ़ी, जका अशरफ ने...

संबंधित खबरें

बाबर आजम और PCB चीफ के बीच तल्ख़ियां बढ़ी, जका अशरफ ने निजी व्हाट्सएप चैट किया लीक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से PCB में इस समय खलबली मची हुई है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं,जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और PCB चीफ जका अशरफ के बीच इस समय मनमुटाव की चर्चा जोरों पर है। इन चर्चाओं के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने बाबर आजम के निजी व्हाट्सएप संदेशों को लाइव टीवी पर लीक कर दिया है।

जका अशरफ ने इन संदेशों को लीक करने से पहले बाबर आजम की अनुमति ली थी या फिर नहीं इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है,परंतु इसे गोपनीयता के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है।

राशिद लतीफ ने किया था दावा

दरअसल पिछले दिनों पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने यह दावा किया था कि जका अशरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते मीडिया में इन खबरों ने जोर पकड़ा था कि PCB के चीफ और पाकिस्तान के कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए जका अशरफ ने एक स्थानीय न्यूज़ चैनल से स्पष्ट किया था कि,“वह (राशिद लतीफ) कहता है कि मैं उसका (बाबर का) फोन नहीं उठाता हूं। उसने मुझे कभी फोन नहीं किया। मुख्य परिचालन अधिकारी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक से टीम के कप्तान से बात करने की उम्मीद की जाती है।”

जका अशरफ यही नहीं रुके उन्होंने उस इंटरव्यू के बाद बाबर आजम का एक निजी व्हाट्सएप संदेश लीक कर दिया। जिसमें पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नासिर और बाबर के बीच के व्हाट्सएप चैट थे। जिसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया।

https://x.com/Mustafasays_/status/1718709285381968278?s=20

व्हाट्सएप चैट

व्हाट्सएप चैट में PCB के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नासिर ने बाबर आजम से पूछा था कि,“बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर भी ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने हाल ही में उन्हें फ़ोन किया है?”इसके जबाव में बाबर आजम ने लिखा,“सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।”

बताते चलें कि, इस व्हाट्सएप चैट के लीक होने से PCB के द्वारा बाबर आजम को इग्नोर किए जाने के दावे की तो हवा निकल गई है। परंतु बहस इस बात को लेकर हो रही है कि क्या इस तरीके से किसी का निजी व्हाट्सएप चैट लीक करना ठीक है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय