Homeworld cup 2023'मैने नहीं सोचा था कि,इतने रन और शतक बना पाऊंगा…..', विराट कोहली...

संबंधित खबरें

‘मैने नहीं सोचा था कि,इतने रन और शतक बना पाऊंगा…..’, विराट कोहली ने बीच वर्ल्ड कप बताया अपने सफलता का राज

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अभीतक शानदार लय में नजर आए हैं। उन्होंने अबतक इस मेगा इवेंट में भारत के लिए 6 मुकाबले में 1 शतक के साथ 354 रन बनाए हैं। वह मास्टर बलास्टार सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं। विराट के नाम वनडे पारूप में 48 शतक दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली की नजरें आगामी 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शतक जड़कर क्रिकेट के भगवान की बराबरी करने पर होंगी। उससे पहले विराट कोहली ने अपने करियर में हासिल किए गए उपलब्धियों के बारे में खुलकर बात की है।

कभी नहीं सोचा ऐसा कर पाऊंगा: विराट कोहली

बीच वर्ल्डकप स्टार स्पोर्टस पर बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि, “अगर हम क्रिकेट के बारे में बात करें तो मैंने कभी भी यह सब कुछ हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था। इस समय जहां मेरा करियर है ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था। यह ऊपर वाले की देन है, जिसने मुझे इतने लंबे करियर से नवाजा। मैंने केवल सपना देखा था कि मैं ऐसा करूंगा, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि चीजें इस तरह से होंगी, कोई भी इन चीजों की योजना नहीं बना सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इन 12 सालों में इतने सारे शतक और इतने रन बना पाऊंगा।”

आपको बता दें, विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं, उन्होंने 567 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस तरीके की विराट ने ढेर सारी उपलब्धियां दर्ज की हैं।

टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर रहा फोकस

विराट ने बातचीत को आगे बढ़ते हुए कहा कि,”मेरा एकमात्र फोकस था कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कैसे करूं और मुश्किल परिस्थितियों में टीम की जीत सुनिश्चित करूं। इसके लिए मैंने अनुशासन और जीवनशैली में काफी बदलाव किए। मेरा पूरा ध्यान इस बात पर है कि मुझे गेम कैसे खेलना है? उसके बाद मैंने जो नतीजे हासिल किए हैं, वे उसी तरह से खेलने से मिले हैं।मैंने मैदान पर अपना 100 फीसदी देकर क्रिकेट खेला है, इससे मुझे जो कुछ भी मिला है वो भगवान ने मुझे दिया है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह से सामने आएंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय