HomeUncategorizedतेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर मिलने जा रहा खास तोहफा, मास्टर ब्लास्टर...

संबंधित खबरें

तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर मिलने जा रहा खास तोहफा, मास्टर ब्लास्टर ने जताई खुशी

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सचिन तेंदुलकर अपना 50 वां जन्मदिन आगामी 24 अप्रैल को मनाने जा रहे हैं। उससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर लगाई जाएगी। जिसका लोकार्पण खुद ही क्रिकेट के भगवान करने वाले हैं। क्रिकेट अधिकारियों की मानें तो, इस कार्य को जल्द ही अंजाम दिया जाएगा, यदि सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा अप्रैल माह तक बनकर तैयार हो जाती है। तो मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को IPL के 16 वें सीजन के दौरान इसकी शानदार झलक देखने को मिल सकती है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस खबर पर मुहर लगाई हैं।उनका कहना है कि, “यह वानखेड़े स्टेडियम पर लगने वाली पहली प्रतिमा होगी परन्तु अभी इसका फैसला करना बाकी है कि इसे स्टेडियम के भीतर किस स्थान पर लगाया जाएगा?” अमोल काले ने कहा कि, “यह बात हर कोई भारतीय जानता है कि सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के लिए क्या कुछ किया है। वह अब 50 साल के होने जा रहे हैं। इसलिए एमसीए की तरफ से उनके लिए यह एक छोटी सी भेंट होगी। मैंने तीन सप्ताह पहले उनसे बात की है। उन्होंने अनुमति दे दी है।”

अपने पसंदीदा स्टेडियम पहुंचे तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अपनी पत्नी अंजलि के साथ अपने पसंदीदा वानखेडे स्टेडियम का दौरा किया। बताया जा रहा है कि, सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम का निरीक्षण किया है। वही यह तय करेंगे कि उनकी आदमकद प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी। इस दौरान उनके साथ एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है। सचिन ने कहा कि, “यह एक अच्छा सरप्राइज है क्योंकि मेरा करियर यहीं से शुरू हुआ था। मेरे करियर का सबसे बेहतर पल भी यहीं आया। जब हमने साल 2011 में वानखेड़े मैदान पर वर्ल्ड कप जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय