HomeUncategorizedरविवार को आ जाएगा साल का पहला वर्ल्ड कप? भारतीय टीम इतिहास...

संबंधित खबरें

रविवार को आ जाएगा साल का पहला वर्ल्ड कप? भारतीय टीम इतिहास रचने को तैयार

29 जनवरी यानी कल का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहने वाला है। कल शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के पास इतिहास रचने का मौका है।क्योंकि रविवार को यादि भारतीय टीम इंग्लैंड को मात देने में सफल रहती है तो भारत को साल का पहला वर्ल्ड कप मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के प्रथम संस्करण में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। जिसका मुकाबला कल सायं 5:15 बजे से दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता इंग्लैंड से पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा।

किसमें कितना दम

भारतीय टीम के लिए एक अच्छी बात यह है कि भारत ने इसी मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। परंतु इंग्लैंड से पार पाना भारत की लड़कियों के लिए आसान नहीं होगा।क्योंकि इंग्लैंड की टीम को इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, पाकिस्तान और जिंबाब्वे को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है। जबकि भारत ने सेमीफाइनल समेत छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से हमें पांच में जीत मिली है।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, यूएई और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। जबकि भारत को एक मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो चुकी है।

वर्ल्ड कप जीतने का सिलसिला होगा शुरू

भारत की U19 महिला क्रिकेट टीम यदि रविवार को विश्वकप जीतने का सिलसिला शुरू कर देती है। तो यह इस बात का संकेत होगा कि साल 2023 में भारत विश्व क्रिकेट पर राज करने वाला है। क्योंकि भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहा टी20 विश्वकप है‌। इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले ICC वनडे विश्वकप 2023 में जलवा बिखेरकर साल 1983 और 2011 का इतिहास दोहराते हुए विश्व विजेता बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय